16000 किसानों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम, जानिए वजह - Kharif crop insurance claim
झांसी में खरीफ फसल 2019 में हुए नुकसान में बाकी बचे लगभग 43 हजार 448 लाभार्थियों में से 16 हजार किसानों को बीमा क्लेम नहीं मिलेगा. बैंकों ने डेटा मिसमैच बताकर इनके क्लेम से इनकार कर दिया है.
![16000 किसानों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम, जानिए वजह सांकेतिक तस्वीर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10254068-27-10254068-1610715782996.jpg)
सांकेतिक तस्वीर
झांसी: जिले में खरीफ फसल 2019 में हुए नुकसान में बाकी बचे लगभग 43 हजार 448लाभार्थियों में से 16 हजार किसानों को बीमा क्लेम नहीं मिलेगा. बैंकों ने डेटा मिसमैच बताकर इनके क्लेम से इनकार कर दिया है. पिछले लगभग एक साल से जनपद भर के किसान बीमा क्लेम के इंतजार में हैं और यह मामला शासन के भी संज्ञान में आ चुका है. बैंकों और बीमा कंपनियों की लापरवाही से बड़ी संख्या में किसानों को बीमा से वंचित होना पड़ेगा.
डीएम ने बताया कि किसानों को क्यों नहीं मिलेगा बीमा क्लेम
Last Updated : Jan 15, 2021, 6:56 PM IST