झांसीः जनपद में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 130 नए मामले सामने आए. इसी के साथ तीन कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई है. जनपद में अब तक कुल 125 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमण के कुल 6316 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 4596 लोग इलाज के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.
झांसी: 3 कोरोना संक्रमितों की मौत, सामने आए संक्रमण के 130 नए मामले
यूपी के जनपद झांसी में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 130 नए मामले सामने आए. इसी के साथ तीन कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई. जनपद में अब तक कुल 125 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
शुक्रवार को आरटीपीसीआर से 477, ट्रूनेट से 12 और एंटीजन से 1701 लोगों के कोरोना सैम्पल की जांच की गई. कुल 2190 लोगों के कोरोना सैम्पल के परीक्षण किए गए, जिनमें 130 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. जिला प्रशासन की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, 18 लोगों को होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई है.
जनपद में अब तक कुल 534 लोगों को होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई है. वर्तमान में कुल एक्टिव पॉजिटिव मामलों की संख्या 1061 है. झांसी में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर सीएफआर 1.9 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट 81.22 प्रतिशत है. वर्तमान में जनपद में सिम्पटमेटिक मरीजों की संख्या 200 है. जिनका मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 अस्पताल व अन्य अस्पतालों में इलाज चल रहा है.