उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: आगरा-झांसी पैसेंजर में 13 यात्री हुए जहरखुरानी का शिकार

जिले में आगरा-झांसी पैसेंजर ट्रेन में यात्रा कर रहे दर्जनों लोग जहरखुरानी का शिकार हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन ने पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

जहरखुरानी का शिकार परिवार

By

Published : Apr 14, 2019, 9:29 PM IST

झांसी: मौजूदा समय में रेल यात्रियों पर जहरखुरानों का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला झांसी मंडल का है, जहां रविवार को झांसी से आगरा आ रही आगरा-झांसी पैसेंजर में 13 लोग जहरखुरानी का शिकार हो गए. वहीं सूचना पर पहुंचे जीआरपी के जवानों ने पीड़ितों को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

ट्रेन में दर्जनों यात्री हुए जहरखुरानी के शिकार.
क्या है पूरा मामला
  • ललितपुर का रहने वाला एक परिवार मजदूरी के लिए मुरैना गया था.
  • वहां से वापसी के लिए आगरा-झांसी पैसेंजर में कर रहे थे यात्रा.
  • इसी दौरान एक जहरखुरान ने परिवार के लोगों को माता के प्रसाद के नाम पर मीठा लड्डू खिलाया.
  • लड्डू खाने के कुछ देर बाद सभी लोग हुए बेहोश.
  • यात्रियों ने रेलवे प्रशासन को दी घटना की सूचना.
  • जीआरपी टीम ने पीड़ितों को भेजा अस्पताल.
  • सूचना पर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री आदित्य जैन.

इस घटना में जहरखुरानों ने यात्रियों के साथ कोई लूटपाट नहीं की. इससे पहले भी झांसी जोन में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इससे आशंका है कि जहर खिलाकर कोई गिरोह मानव तस्करी का कारोबार कर रहा है, प्रशासन को इसकी जांच करनी चाहिए.

- प्रदीप आदित्य जैन, पूर्व केंद्रीय मत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details