उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी : 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 127 नए मामले आये सामने, स्वास्थ्य मंत्री आज करेंगे स्थिति की समीक्षा - झांसी समाचार

यूपी के झांसी जनपद में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 127 नये मामले सामने आये हैं. हालात की समीक्षा करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री आज यानी 15 जुलाई को जिले का दौरा करेंगे.

corona in jhansi
झांसी में कोरोना.

By

Published : Jul 15, 2020, 2:44 AM IST

झांसी: जनपद में कोरोना संक्रमण के अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए. यहां 24 घण्टे में कोरोना संक्रमण के 127 नए मामले सामने आए हैं. मंगलवार को कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा ने जहां अफसरों के साथ बैठक कर हालात पर चर्चा की है. वहीं दूसरी ओर बुधवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह झांसी पहुंचकर स्थिति की समीक्षा करेंगे और अफसरों के साथ बैठक करेंगे.

जनपद में मंगलवार को कुल 966 लोगों के सैम्पल परीक्षण किये गए, जिनमें से 127 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. इसी के साथ तीन संक्रमितों की मौत भी हुई है. जिन नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, वे सभी वर्तमान के कन्टेनमेंट जोन के ही रहने वाले हैं. जनपद में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले 730 हो चुके हैं, जिनमें से 40 की मौत हो चुकी है और वर्तमान में 464 एक्टिव केस हैं, जिनका कोविड अस्पताल व एल 1 अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

जनपद में कोरोना संक्रमण और मृत्यु के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह बुधवार को जनपद के दौरे पर आ रहे हैं. मंत्री की अध्यक्षता में कोविड-19 को लेकर शाम को विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में विभिन्न विभागों के साथ ही सभी सरकारी अस्पतालों के प्रभारी, स्वास्थ्य महकमे के अफसर, मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य, कोविड अस्पताल के प्रभारी व रेलवे अस्पताल के एल 1 अस्पताल के नोडल अफसर मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details