उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: जिला कारागार में 120 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले - झांसी जिला जेल में कोरोना के 120 केस

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में झांसी के जिला कारागार में 120 कैदियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हई है. इसके बाद बैरक को कोविड बैरक में बदलकर सभी का इलाज शुरू किया गया.

 jhansi district jail 120 prisoner infected
जिला कारागार में 120 कैदी संक्रमित

By

Published : Jul 23, 2020, 5:29 PM IST

झांसी:गुरुवार को जिला प्रशासन ने जिला कारागार के 120 कैदियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है. सभी संक्रमितों के असिम्प्टोमैटिक होने के कारण जिला प्रशासन ने जेल के ही भीतर बैरक को कोविड बैरक के रूप में बदलकर रखने के निर्देश दिए हैं. अन्य कैदियों को संक्रमितों से अलग करते हुए उन्हें आइसोलेट करने की व्यवस्था की जा रही है.

डीएम आंद्रा वामसी ने बताया कि एक विशेष अभियान के तहत जेल में जो भी लोग हैं, उनकी सुरक्षा और कैदियों की सेहत को देखते हुए टेस्टिंग की व्यवस्था शुरू की गई है. जेल में रह रहे 1101 लोगों की एंटीजेन किट से टेस्ट करने की व्यवस्था की गई. अभी तक 350 की टेस्टिंग हुई है. इसमें से 127 केस पॉजिटिव पाए गए थे. इनमें से 7 निगेटिव होकर आज डिस्चार्ज भी हुए हैं. टेस्टिंग में सभी केस असिम्प्टोमैटिक पाया गया है.

डीएम ने बताया कि असिम्प्टोमैटिक मरीजों के लिए जेल के भीतर ही एक कोविड बैरक बना दिया गया है. नॉन कोविड को अलग से आइसोलेशन में रखा गया है. यहां कोविड की एल-1 फैसिलिटी के तहत चौबीस घंटे दो डॉक्टर, दो सीएचओ और दो फार्मासिस्ट को तैनात किया गया है. विटामिंस की व्यवस्था कराई जा रही है. किसी की हालत बिगड़ने की स्थिति के मद्देनजर मेडिकल टीम को तैनात किया गया है. वर्तमान में जिला कारागार में 120 संक्रमित असिम्प्टोमैटिक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details