झांसी: जिले में शनिवार को 102 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं जिला प्रशासन की जारी रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना के चलते एक मरीज की मौत भी हो हो गई. सभी कोरोना मरीजों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल व एल-1 अस्पतालों में भर्ती किया गया है.
झांसी: 102 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 1,094 - कोविड 19 खबर
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शनिवार को कोरोना के कुल 102 मामले सामने आए हैं. वहीं एक संक्रमित मरीज की मौत भी हो गई. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1,094 तक पहुंच गई है.
42 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज
शनिवार को 895 लोगों के सैम्पल का परीक्षण किया गया. इनमें से 682 सैम्पल्स को आरटी-पीसीआर, 20 को ट्रूनेट और 193 को एंटीजेन के माध्यम से टेस्ट किया गया. प्रशासन की ओर से जारी कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 102 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. वहीं शनिवार को ही 42 कोरोना संक्रमितों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया.
जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,094 हो चुकी है. इनमें से 45 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जबकि 353 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान में जनपद में एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या 696 है, इन मरीजों का अलग अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.