झांसी: रेलवे अस्पताल में 100 बेड का कोविड एल 1 अस्पताल शुरू - railway hospital in jhansi
यूपी के झांसी में कोरोना संक्रमितों को अब रेलवे अस्पताल में भी भर्ती किया जाएगा. जिला प्रशासन की ओर से इसकी तैयारियां कर ली गई हैं. रेलवे के मंडल अस्पताल में 100 बेड के कोविड 19 एल 1 अस्पताल की सुविधा शुरू हो गई है.
झांसी:जनपद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद अब बेडों की संख्या भी लगातार बढ़ाई जा रही है. झांसी में रेलवे के मंडल अस्पताल में 100 बेड के कोविड 19 एल 1 अस्पताल की सुविधा शुरू हो गई है. अब कोरोना मरीजों को इलाज के लिए यहां भी भर्ती करवाया जा सकेगा. रेलवे अस्पताल में कोविड अस्पताल की सुविधा शुरू करने में मुख्य बाधा स्टाफ की आ रही थी, जिसे दूर कर लिया गया है.
100 बेड के कोविड एल 1 अस्पताल की सुविधा
अब रेलवे अस्पताल में भी कोरोना संक्रमितों को भर्ती किया जाएगा. रेलवे प्रशासन की ओर से इस कोविड अस्पताल के लिए चतुर्थ श्रेणी और तृतीय श्रेणी के 30 कर्मचारियों की व्यवस्था की गई है. अन्य व्यवस्थाएं जिला प्रशासन ने पूरी करते हुए अब इसमें मरीजों को भर्ती करने की तैयारी शुरू कर दी है. रेलवे अस्पताल में ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध होने के कारण कोरोना के गंभीर मरीजों को भी यहां भर्ती कराया जा सकेगा.
जानकारी देते डीएम
डीएम आंद्रा वामसी ने बताया कि रेलवे अस्पताल में जो व्यवस्थाएं करनी थीं, वो पूरी हो चुकी हैं. अस्पताल में चतुर्थ और तृतीय श्रेणी के 30 कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है. डॉक्टर्स की कमी होने के कारण हम यहां अपनी ओर से दो डॉक्टर तैनात कर रहे हैं. साथ ही ऑक्सीजन सिलिंडर का इस्तेमाल भी कोविड मरीजों के लिए किया जा सकेगा. संख्या बढ़ जाने पर एसिम्पटमैटिक के साथ ही माइल्ड सिम्पटोमैटिक मरीजों को भी यहां भर्ती कर सकते हैं.