उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नवोदय विद्यालय में शिक्षक और विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव

झांसी जिले में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में हुई जांच में 3 विद्यार्थियों और 10 शिक्षकों में कोरोना की पुष्टि हुई है. बरुआसागर स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने कैम्प आयोजित कर 159 विद्यार्थियों और शिक्षकों के सैम्पल लिए, जिनमें से 13 में कोविड-19 होने की पुष्टि हुई.

159 विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए गए कोरोना सैम्पल
159 विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए गए कोरोना सैम्पल

By

Published : Apr 1, 2021, 6:38 PM IST

झांसी : जिले के बरुआसागर कस्बे के निकट स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में गुरुवार को हुई जांच में 3 विद्यार्थियों और 10 शिक्षकों में कोरोना की पुष्टि हुई है. बरुआसागर स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने कैम्प आयोजित कर 159 विद्यार्थियों और शिक्षकों के सैम्पल लिए, जिनमें से 13 में कोविड होने की पुष्टि हुई.

एंटीजन टेस्ट के माध्यम से लिए गए सैम्पल

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरुआसागर की टीम ने एंटीजन टेस्ट के माध्यम से सैम्पल लिए. इनमें से 13 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके बाद विद्यालय प्रबंधन को कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी गई.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी ने बताया

बरुआसागर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ. प्रियंका सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने नवोदय में एंटीजन टेस्ट किया गया है. बच्चे होली के बाद घर से वापस आए हैं. आने वाले दिनों में भी कोरोना की जांच होगी.

इसे भी पढ़ें-स्कूलों पर फिर कोरोना का साया, छात्रों के साथ अभिभावकों और शिक्षकों की भी बढ़ी चिंता

ABOUT THE AUTHOR

...view details