उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी:  धसान नदी के टापू पर फंसे 10 लोग, बचाव दल ने 2 को निकाला - Jhansi Lakhura Police Station

उत्तर प्रदेश के झांसी में धसान नदी के बीचों-बीच टापू पर जानवर चराने गये 10 चरवाहे फंस गए. इसकी जानकारी होने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें दो युवकों को बाहर निकाल लिया गया. वहीं अभी भी आठ लोग टापू पर फंसे हुए हैं.

नदी में टापू पर फंसे लोग.

By

Published : Sep 18, 2019, 7:58 AM IST

झांसी: जनपद के लहचूरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को धसान नदी के बीचों-बीच टापू पर जानवर चराने गये 10 चरवाहे फंस गए. इसकी जानकारी होने पर झांसी और महोबा पुलिस ने संयुक्त रुप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसमें दो युवकों को बाहर निकाल लिया गया. वहीं अभी भी आठ लोग टापू पर फंसे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.

नदी में टापू पर फंसे लोग.
क्या है पूरा मामला
  • जिले के ग्राम सोनकपुरा और इटायल के रहने वाले दो युवक धसान नदी में टापू पर जानवर चराने गए थे.
  • महोबा जिल के महोबकंठ के भी आठ से नौ लोग टापू पर मौजूद थे.
  • इस दौरान बांध का पानी खोल दिए जाने के कारण पानी का लेवल बढ़ गया.
  • टापू पर मौजूद लोग पानी की धारा के बीच में फंस गए.
  • रेस्क्यू टीम ने किनारे के हिस्से पर मौजूद दो लोगों को बाहर निकाल लिया है.

यह भी पढ़ें: जल्द होगा राम मंदिर का निर्माण, साल के अंत तक हो सकती है घोषणा: स्वामी आत्मानंद


नदी के किनारे के हिस्से के टापू पर मौजूद दो लोग निकाल लिए गए हैं. अभी आठ या नौ लोग नदी की धारा में फंसे हुए हैं, जो महोबा के रहने वाले हैं. सभी को निकालने की कोशिश की जा रही है.
-राहुल मिठास, एसपी ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details