उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में पुलिया से टकराई कार, 10 जख्मी - झांसी में पुलिया से टकराई कार

झांसी-कानपुर हाईवे पर शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार इको कार पुलिया से टकरा गई, जिससे कार सवार 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र मोंठ में भर्ती कराया.

झांसी में पुलिया से टकराई कार.
झांसी में पुलिया से टकराई कार.

By

Published : Dec 26, 2020, 4:28 PM IST

झांसी: मोंठ थाना क्षेत्र में ग्राम भुजोंद के पास झांसी-कानपुर हाईवे पर शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार इको कार पुलिया से टकरा गई, जिससे कार सवार 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र मोंठ में भर्ती कराया.

घटना में जख्मी हुए लोगों को प्राथमिक उपचार करने के बाद मोठ केंद्र के चिकित्सकों ने सभी को झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज झांसी में सभी जख्मी सवारियों का इलाज चल रहा है. फिलहाल सभी यात्रियों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.

हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश ने बताया कि ईको कार भदोही से सूरत जा रही थी. ग्राम भुजोंद के पास कार असंतुलित होकर हाईवे किनारे बनी पुलिया से जा टकराई. कार सवार सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details