उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो ट्रकों की टक्कर में 1 की मौत, 4 लोग जख्मी - झांसी की ख़बर

झांसी के मोंठ थानाक्षेत्र में झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को दो ट्रकों की आमने-सामने बुरी तरह से टक्कर हो गई. हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.

दो ट्रकों की टक्कर में 1 की मौत, 4 लोग जख्मी
दो ट्रकों की टक्कर में 1 की मौत, 4 लोग जख्मी

By

Published : May 1, 2021, 12:28 AM IST

झांसीः जिले के मोंठ थानाक्षेत्र में झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में एक की मौत हो गयी और चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

रफ्तार का कहर

हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों ट्रकों में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया. स्थानीय लोगों की मदद से ट्रकों में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती करवाया गया. इस हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-बुलंदशहरः कार और बस में टक्कर, 6 लोगों की मौत

पीआरवी के कमांडर हेड कांस्टेबल सुरेश चंद्र गुप्ता के मुताबिक राहगीरों ने जानकारी दी कि बम्हरौली बाईपास पर भीषण हादसा हुआ है. जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर चारों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मोंठ में भर्ती करवाया. इस हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details