जौनपुरःजिले में बदलापुर थाना क्षेत्र के छंगापुर गांव में शुक्रवार रात दारू पार्टी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से युवक की मौत हो गई. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये है पूरा मामला
बदलापुर थाना क्षेत्र के छंगापुर गांव के निवासी दुखहरण सिंह के घर पर दावत का आयोजन था. दावत के दौरान दुखहरण सिंह के पुत्र मुकेश सिंह और उनके चचेरे भाई राहुल तमंचा देख रहे थे. इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में तमंचे से गोली चल गई. मुकेश के सीने में बाईं तरफ गोली लग गई, जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना से अफरातफरी मच गई. घटना की जानकारी होते ही मौके पर प्रभारी पवन उपाध्याय मौके पर पहुंच गया. उन्होंने इस घटना से अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया. घटना की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह भी मौके पर पहुंच गए. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गोली 315 बोर के तमंचे से चली है. इस संदर्भ में तहरीर भी मिल गई है.