जौनपुर: लाइन बाजार थाना क्षेत्र ओलांदगंज में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर हमला किया. देश में बढ़ती बेरोजगारी के 45 सालों से सबसे नीचे स्तर पर होने का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने बूट पॉलिश अभियान शुरूकिया है.
जौनपुर: यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बूट पॉलिश कर किया सरकार का विरोध - यूथ कांग्रेस
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जूता पॉलिश करने का काम किया. यूथ कांग्रेस के कार्यकार्याओं ने कहा कि मोदी सरकार ने दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन युवा बेरोजगार हैं. देश में बढ़ रहे अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेसजनों ने सरकार को घेरने का काम किया.
कांग्रेस का अनोखा बूट पॉलिश अभियान.
इसे भी पढ़ें-जौनपुर: सपा कार्यकर्ताओं ने मनाई जनेश्वर मिश्र की 10वीं पुण्यतिथि
नरेंद्र मोदी सरकार हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का झूठा वादा करके सत्ता में आई थी. इसके बावजूद भी देश में बेरोजगारी का स्तर बढ़ रहा है. कल-कारखाने, उद्योग, व्यापार,धंधा चौपट हो रहा है. मोदी सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी दर 45 वर्षों का रिकार्ड तोड़ चुकी है.
-सत्यवीर सिंह, जिलाध्यक्ष, यूथ कांग्रेस