जौनपुर: जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की खेत में जिंदा जलने से मौत हो गई. यह घटना उसके घर से 500 मीटर दूर खेत में हुई है. परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए थाने में तहरीर दी है. इस सबंध में मृतक के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जौनपुर में खेत में जिंदा जला युवक, परिवार ने जताई हत्या की आशंका - जौनपुर में खेत में जिंदा जला युवक
यूपी के जौनपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की खेत में जिंदा जलने से मौत हो गई. इस संबंध में मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जाहिर की है. उन्होंने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानें पूरा मामला
मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सरायरूस्तम गांव निवासी सुजीत गुप्ता सरोखनपुर में चाय की दुकान चलाता था. बुधवार शाम को 7 बजे वह घर से बाहर निकला. इसके बाद रात 11 बजे जब परिजनों ने फोन किया गया तो सुजीत ने 10 मिनट में घर पहुंचने की बात कही. मध्य रात्रि के आसपास घर से करीब 500 मीटर दूर एक खेत में आग की लपट से घिरा एक युवक दिखाई पड़ा तो लोग उसकी तरफ भागे. जब तक लोग कुछ भी समझ पाते हैं तब तक युवक आग की लपटों से बुरी तरह से झुलस गया था. युवक की पहचान होने पर परिवार के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस को इसकी सूचना दी. परिजन उसे जिला अस्पताल ले गया. युवक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल से उसे बीएचयू रेफर कर दिया गया. गुरुवार सुबह इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
इस संबंध में पिता ने हत्या की आशंका जाहिर की है. उन्होंने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.