उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

DJ बजाने के विवाद में युवक की लाठियों से पीटकर हत्या - सरियों पीट-पीटकर हत्या

जौनपुर के महराजगंज थाना क्षेत्र के अहिरौली के रहने वाले राहुल सिंह उर्फ डब्लू जो घर से जानवरों के लिए चारा काटने गए था, तभी होली पर बज रहे डीजे पर नाच रहे युवकों से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई. जिसके बाद नाच रहे युवकों ने राहुल की चाकू, लाठी-डंडों व सरियों पीट-पीटकर हत्या कर दी.

jaunpur latest news  etv bharat up news  jaunpur crime news  युवक की लाठियों से पीटकर हत्या  DJ बजाने के विवाद  Youth beaten to death with sticks  dispute over playing DJ in jaunpur  जौनपुर के महराजगंज थाना  सरियों पीट-पीटकर हत्या  सरियों पीट-पीटकर हत्या
jaunpur latest news etv bharat up news jaunpur crime news युवक की लाठियों से पीटकर हत्या DJ बजाने के विवाद Youth beaten to death with sticks dispute over playing DJ in jaunpur जौनपुर के महराजगंज थाना सरियों पीट-पीटकर हत्या सरियों पीट-पीटकर हत्या

By

Published : Mar 19, 2022, 1:39 PM IST

जौनपुर:जौनपुर के महराजगंज थाना क्षेत्र के अहिरौली के रहने वाले राहुल सिंह उर्फ डब्लू जो घर से जानवरों के लिए चारा काटने गए था, तभी होली पर बज रहे डीजे पर नाच रहे युवकों से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई. जिसके बाद नाच रहे युवकों ने राहुल की चाकू, लाठी-डंडों व सरियों पीट-पीटकर हत्या कर दी. जिसके बाद पूरे इलाके में होली के त्योहार की खुशियां मातम में तब्दील हो गई.

दरअसल, जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के अहिरौली में होली के दिन डीजे की धुन पर कुछ युवक नाच रहे थे, तभी गांव के ही राहुल सिंह के घर पर किसी कैंसर पीड़ित को डीजे की धुन से घबराहट होने लगी. इस बात की जानकारी होने पर राहुल सिंह उर्फ डब्लू ने डीजे बंद करने को कहा. लेकिन होली के पर्व होने कारण सभी शराब के नशे में धुत थे और इस दौरान कहासुनी हो गई. जिस पर पहले राहुल पर आधा दर्जन लोगों ने सरिया व लाठी-डंडों से हमले कर दिए. इस हमले में राहुल को सिर पर गंभीर चोट लग गई. वहीं, घटना की सूचना पर परिजन राहुल को सीएससी महराजगंज ले गए, जहां इलाज के दौरान चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें - फिराैती न मिलने पर मकान मालिक के बेटे की हत्या कर नहर में बहाया शव, जानें कैसे हुआ मामले का खुलासा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हत्या के मामले में अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल 3 अन्य आरोपियों की धर पकड़ के लिए टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है. वहीं, पूरे गांव में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनात की गई है. बताया गया कि जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के अहिरौली निवासी राहुल सिंह उर्फ डब्ल्यू शुक्रवार को खेत में चारा काटने गया था. इसी दौरान डीजे बजा रहे युवकों ने सरिया लाठी व चाकू से उसपर वार कर दिए. जिसमें उसकी मौत हो गई.

इस मामले में पुरानी रंजिश भी बताई जा रही हैं. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष महराजगंज रमेश कुमार मामले की जांच पड़ताल में जुटे हैं. राहुल सिंह की मौत के बाद पत्नी कंचन सिंह व पुत्र ऋषभ (12) हर्षित (8) पूरी तरह से बेसहारा हो गए हैं. फिलहाल पुलिस ने 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कर लिया है. परिजनों की तहरीर के अनुसार पांच नामजदओं के खिलाफ तहरीर दी गई है. सुरक्षा के तौर पर पूरे गांव में एक प्लाटून पीएसी और सर्किल की फोर्स को तैनात किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details