जौनपुरः नगर कोतवाली क्षेत्र में सोने-चांदी की दुकान पर लूट का मामला सामने आया है. यहां बुधवार को सामान खरीदने आए युवक ने दुकानदार की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर सोने के कई लॉकेट लेकर फरार हो गया. पूरा मामला वहीं लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. घटना के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया. इंस्पेक्टर ने बताया कि 'सोशल मीडिया के माध्यम से हमें भी जानकारी हुई है, अभी तक न तो किसी ने फोन पर सूचना दी है न तो कोई तहरीर मिली है. फिलहाल सूचना मिलने पर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन पुलिस ने दिया है.
सर्राफा दुकानदार की आंखों में युवक ने झोंका मिर्चा पाउडर, सोने के कई लॉकेट लेकर फरार - jaunpur hindi news
जौनपुर में एक लुटेरे सर्राफा दुकानदार की आंखों में मिर्ची डालकर सोने के कई लॉकेट लेकर फरार हो गया. पूरा मामला वहीं लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.
नगर कोतवाली क्षेत्र