उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: जमीन के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो गिरफ्तार - जौनपुर ताजा खबर

यूपी के जौनपुर में शनिवार को केराकत थाना क्षेत्र के भड़ेहरी गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक को पीटकर मार डाला. पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा पंजीकृत कर दो लोगों का गिरफ्तार कर लिया है.

जमीनी रंजिश में युवक की पीट-पीटकर हत्या.

By

Published : Jul 6, 2019, 1:24 PM IST

जौनपुर: जिले के केराकत थाना अंतर्गत ग्राम भड़ेहरी गांव में जमीनी विवाद में शौच करने गए युवक को दबंगों ने घेर कर पीट-पीट कर हत्या कर दी. हत्या के बाद परिजनों ने थाना का घेराव कर गिरफ्तारी की मांग की. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

जमीनी रंजिश में युवक की पीट-पीटकर हत्या.

क्या है मामला

  • मामला जिले के केराकत थाना के भड़ेहरी गांव का है.
  • दो पक्षों में जमीन विवाद कई दिनों से चल रहा था.
  • जिसको लेकर बृहस्पतिवार को भी मारपीट हुई थी.
  • पुलिस ने दोनों पक्षों का चालान कर छोड़ दिया था.
  • शनिवार को सुबह शौच के लिए विष्णु निषाद गया था.
  • दबंगों ने वापस आते समय घेर कर उसे पीट-पीट कर मार डाला.
  • घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने थाने का घेराव कर प्रशासन विरोधी नारे लगाए.
  • पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर मामला शांत कराया, वहीं दूसरे पक्ष के दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

शनिवार को केराकत थाना क्षेत्र के भड़ेहरी गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुआ . जिसमें एक पक्ष द्वारा विष्णु निषाद को पीटकर हत्या कर दिया गया है. जानकारी होते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई. पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा पंजीकृत कर दो लोगों का गिरफ्तार कर लिया है.

-विपिन कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, जौनपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details