जौनपुर: जिले के लाइन बाजार थाना अंतर्गत नाथूपुर रेलवे क्रॉसिंग गेट नंबर 3 पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक के दोनों पैर कट गए. हाथ में गंभीर चोट आई हैं. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी यूपी 100 को दी. यूपी 100 की मदद से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां युवक का इलाज चल रहा है.
ऐसे हुआ हादसा
- नाथूपुर रेलवे क्रॉसिंग गेट नंबर 3 पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक के दोनों पैर कट गए.
- युवक रेलवे क्रॉसिंग पार कर चाय, समोसा लेने गया था.
- इसी दौरान अचानक युवक हावड़ा अमृतसर ट्रेन की चपेट में आ गया.
- स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना यूपी 100 पर दी.
- यूपी 100 की मदद से घायल युवक को जिला हॉस्पिटल भर्ती कराया गया.
- युवक रमेश कुमार गौतम लखनऊ का रहने वाला है. बिस्किट की कम्पनी में ड्राइवर की नौकरी करता है.