जौनपुर: बदलापुर थाना क्षेत्र के तियरा गांव में शुक्रवार को दोस्तों के साथ निकले युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके ही घर के दरवाजे पर पड़ा मिला. यह देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम युवक अपने दो दोस्तों के साथ घर से बाहर निकला था और देर रात को उसका शव मिला. परिजनों के मुताबिक घर से बाहर जाते वक्त युवक ने शहद निकालने जाने की बात कही थी. काफी देर तक युवक घर वापस नहीं लौटा. देर रात को उसका शव घर के दरवाजे के बाहर मिला. मामले में परिजनों ने युवक के हत्या की आशंका जताई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुट गई है.