उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दोस्तों के साथ गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घर के दरवाजे पर पड़ा मिला शव - जौनपुर लेटेस्ट क्राइम न्यूज

जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र में दोस्तों के साथ निकले युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके ही घर के दरवाजे पर पड़ा मिला. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

etv bharat
युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : May 14, 2022, 11:11 AM IST

जौनपुर: बदलापुर थाना क्षेत्र के तियरा गांव में शुक्रवार को दोस्तों के साथ निकले युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके ही घर के दरवाजे पर पड़ा मिला. यह देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम युवक अपने दो दोस्तों के साथ घर से बाहर निकला था और देर रात को उसका शव मिला. परिजनों के मुताबिक घर से बाहर जाते वक्त युवक ने शहद निकालने जाने की बात कही थी. काफी देर तक युवक घर वापस नहीं लौटा. देर रात को उसका शव घर के दरवाजे के बाहर मिला. मामले में परिजनों ने युवक के हत्या की आशंका जताई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें-रास्ते भर 6 लोगों को कुचलते हुए गई बस, नशे में धुत था चालक, 2 की मौत और एक जख्मी

थाना अध्यक्ष बदलापुर योगेंद्र सिंह ने बताया कि युवक अपने दो दोस्तों के साथ शहद निकालने गया था. रात करीब साढ़े 10 बजे दोस्तों ने उसे दरवाजे पर लाकर लिटा दिया. फिलहाल परिजनों की तहरीर का इंतजार किया जा रहा है. तहरीर के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले की जांच करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details