उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: डॉक्टरों की लापरवाही से युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - jaunpur

उत्तर प्रदेश के जौनपुर के शाहगंज में डॉक्टरों की लापरवाही से एक युवक की मौत हो गई. आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर तोड़ फोड़ किया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

गुस्साये परिजनों ने अस्पताल परिसर में किया हंगामा

By

Published : Sep 13, 2019, 10:24 PM IST

जौनपुर:जिले के शाहगंज के एक प्राईवेट अस्पताल में उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते युवक की मौत हुई है. आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर तोड़फोड़ की. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज लोगों को समझा कर मामला शांत कराया.

जानकारी देते सीओ.

इसे भी पढ़ें :- जौनपुरः बढ़ी हुई बिजली की दरों पर ग्रामीणों ने जताया विरोध

आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

  • अरसिया गांव निवासी संतोष गुप्ता को पेट में दर्द होने के कारण परिजनों ने सुशीला देवी मेमोरियल हास्पिटल में भर्ती कराया गया.
  • चिकित्सकों ने जहरीली जंतु काटने की आशंका जाहिर करते हुये इलाज शुरू कर दिया.
  • उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई.
  • मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में तोड़ फोड़ शुरू कर दिया.
  • परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज के नाम पर लाखों रुपये की मांग पूरी न होने पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
  • वहीं आक्रोशित परिजनों को देख चिकित्सक मौके से फरार हो गये.

बेटे को इलाज के लिए आईसीयू में आधुनिक मशीनों से उपचार जारी था. रात में बिजली गुल हो गई और डीजल न होने पर जनरेटर भी नहीं चलाया गया. बिजली न होने से आईसीयू में भर्ती मरीज को लगी सारी मशीनें बंद हो गईं और इलाज के अभाव में मरीज ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया.
-मृतक के पिता

आज संतोष गुप्ता नामक एक युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसे डॉक्टरों ने जहरीला जन्तु काटने की बात कही है. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-अजय कुमार श्रीवास्तव, सीओ, शाहगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details