जौनपुर: जिले की शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक युवक का शव घर से 7 किलोमीटर दूर सड़क पर पड़ा मिला. युवक की पहचान विशाल यादव निवासी शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के खनुवाई गांव के रूप में हुई. मृतक के परिजनों ने प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या की आशंका जताई है.
साथी के घर गया था युवक
मामला जिले की शाहगंज कोतवाली क्षेत्र का है. युवक विकास यादव (22 वर्ष) का शव बुधवार सुबह गांव के बाहर मिला. परिजनों ने बताया कि विकास मंगलवार शाम निमंत्रण पर अपने किसी साथी के घर गया था. इसके बाद से वह घर नहीं लौटा. परिजनों के अनुसार, घुरिपुर गांव की एक युवती से विकास का संबंध था. युवती ने ही विशाल के चचेरे भाई श्रवण यादव को फोन कर बताया कि विशाल का फोन कोई और रिसीव कर रहा है.