जौनपुर: बच्चा चोरी की अफवाह और भीड़ द्वारा पिटाई का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जनपद के सरपतहा थाना क्षेत्र के लखनऊ-बलिया मार्ग पर एक विक्षिप्त युवक को भीड़ द्वारा पीटने का वीडियो सामने आया है, जिसमें बच्चा चोर बताकर युवक को बुरी तरह पीटा जा रहा है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
बच्चा चोरी के आरोप में पिटाई का वायरल वीडियो. इसे भी पढ़ें:-मेरठः बच्चा चोरी करने के आरोप में युवक की पिटाई, देखें वीडियो
बच्चा चोर की अफवाहों से मचा हड़कंप
- सरपतहा थाना क्षेत्र के लखनऊ-बलिया मार्ग का एक वीडियो वायरल हुआ है.
- यहां एक युवक पर लोगों ने बच्चा चोरी करने का आरोप लगाकर अफवाह फैला दी.
- अफवाह के बाद भीड़ ने विक्षिप्त युवक की जमकर पिटाई कर दी.
- वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया.
- पुलिस अधीक्षक ने जल्द ही कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.
पुलिस के बार-बार अपील करने के बाद भी बच्चा चोर समझकर मारने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.