जौनपुर: मछलीशहर तहसील परिसर सहित जगह-जगह प्रदेश सरकार द्वारा 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने की सराहना जा रही है. अनुसूचित जाति में शामिल होने वालों का कहना है कि इसकी काफी अर्से से माग की जा रही थी, सभी सरकारों द्वारा आश्वासन देकर लोगों के साथ छलावा होता रहा. योगी सरकार ने अनुसूचित जाति में शामिल कर लोगों का दिल जीत लिया है.
जौनपुर: 17 पिछड़ी जातियां एससी में शामिल, सरकार का हो रहा स्वागत
मछलीशहर में तहसील परिसर से लेकर सभी जगहों पर प्रदेश सरकार द्वारा 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में सराहना की जा रही है, लोगों ने योगी सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि काफी दिनों से माग की जा रही थी जो अब पूरी हो गई.
17 पिछड़ी जातियों को एससी में शामिल करने पर योगी सरकार का हो रहा स्वागत.
योगी सरकार 17 पिछड़ी जाति के बिन्द, केवट,मल्लाह सहित अन्य जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल कर बहुत ही स्वागत योग्य काम किया है. अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने के लिए अर्से से लड़ाई लड़ी जा रही थी. जो योगी सरकार ने पूर्ण कर सराहनीय काम किया है.
-सरजू प्रसाद बिन्द, अधिवक्ता