उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुरः पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में यादव युवा यूथ संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन - डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में यादव युवा यूथ संघ के कार्यकर्ताओं ने पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर को लेकर डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. यूथ के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि यादव ने कहा कि यदि सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता से अमल नहीं करती तो वे सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे.

जौनपुर में पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में यादव युवा यूथ संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन.

By

Published : Oct 11, 2019, 4:58 AM IST

जौनपुरः झांसी पुलिस द्वारा पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर किए जाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुष्पेंद्र यादव का फर्जी एनकाउंटर बताते हुए यादव संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं सपा के जिला उपाध्यक्ष ऋषि यादव ने डीएम के माध्यम से राज्यपाल को गुरूवार को पत्रक सौंपा.

जौनपुर में पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में यादव युवा यूथ संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन.

परिवार द्वारा पुष्पेंद्र यादव का फर्जी एनकाउंटर बताए जाने के बाद अब मामला राजनीतिक तूल लेता नजर आ रहा है. यादव युवा यूथ संघ की मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार के परिजनों को एक करोड़ रुपया मुआवजा एवं पुष्पेंद्र यादव की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए.

पढ़ेंः-विनाश के कगार पर पहुंची पूर्वांचल की पहली चीनी मिल

पिछले दिनों में झांसी में एक फर्जी एनकाउंटर पुष्पेन्द्र यादव का किया गया. स्व. पुष्पेन्द्र यादव को न्याय दिलाने हमने महामहिम् को ज्ञापन सौंपा है. मेरी मांग है कि दोषियों के खिलाप कार्रवाई हो और पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाए.
-ऋषि यादव, प्रदेश अध्यक्ष, यादव युवा यूथ संघ

ABOUT THE AUTHOR

...view details