उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: बिजली दर और छुट्टा पशुओं से परेशान महिला किसानों ने दिया धरना - जौनपुर समचार

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना दिया. दरअसल बढ़ी बिजली की दर और आवारा पशुओं की समस्याओं से किसान खासा परेशान हैं.

ETV BHARAT
बढ़ती बिजली दर को लेकर किसानों ने दिया धरना.

By

Published : Jan 22, 2020, 12:32 PM IST

जौनपुर:जिले के किसान इन दिनों प्रदेश सरकार के द्वारा बढ़ाई गई बिजली की दरों से परेशान हैं. किसानों की खड़ी फसलों को आवारा पशु नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिले में बड़ी संख्या में महिला किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने हाथों में हसिया और डंडा लेकर धरना प्रदर्शन किया. किसानों की मांग है की सरकार बिजली की दरों को सस्ती करने के साथ ही आवारा पशुओं से छुटकारा दिलाए. वहीं इस प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन भी लोगों के साथ शामिल रहा.

बढ़ी बिजली दर को लेकर किसानों ने दिया धरना.

जानिए पूरा मामला

  • प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ किसानों ने डीएम कार्यालय के सामने धरना दिया.
  • बढ़ाई गई बिजली की दर, आवारा पशुओं की समस्याओं से किसान परेशान हैं.
  • आवारा जानवर किसानों की खड़ी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं.
  • इस धरना-प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन ने किसानों का पूरा साथ दिया.
  • समस्याओं से परेशान होकर किसान अब धरना प्रदर्शन करने को मजबूर है.

जिले में अन्नदाता इन दिनों काफी परेशान है. सरकार की महंगी बिजली की दरें जहां किसानों को परेशान कर रही हैं, वहीं किसानों की खेती की लागत भी बिजली की वजह से काफी बढ़ गई है. दरअसल आवारा पशु खड़ी फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिसकी वजह से किसान की खेती मुनाफे की बजाय घाटे में पहुंच रही है. इससे नाराज किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया.

महिला किसान सविता देवी ने बताया कि सरकार द्वारा बढ़ाई गई बिजली की दरों की वजह से वह परेशान हैं. वहीं उनकी खड़ी फसलों को नील गाय और छुट्टा पशु नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिसका कोई इलाज नहीं हो रहा है, इसलिए वह यहां धरना देने आई हैं

किसानों की समस्याओं को सरकार गंभीरता से ले और आने वाले बजट सत्र में किसानों के लिए अलग से कृषि बजट पेश किया जाए. इसके साथ ही किसानों को भी अलग से राहत पैकेज दिया जाए.
राजनाथ यादव, जिलाध्यक्ष, भाकियू

ABOUT THE AUTHOR

...view details