उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसिड अटैक से झुलसी महिला की 2 माह के बाद मौत, मुआवजे की मांग पर अड़े रहे परिजन

दो महा पूर्व गांव के दबंगों की ओर से की गयी एसिड अटैक से बुरी तरह झुलसी महिला आखिरकार जिंदगी से जंग हार ही गई. 18 जनवरी को घर में घुसकर दबंगों ने महिला पर एसिड से हमला किया था.

etv bharat
एसिड अटैक से झुलसी महिला की 2 माह के बाद मौत

By

Published : Mar 29, 2022, 4:44 PM IST

जौनपुर.दो माह पूर्व गांव के दबंगों की ओर से की गयी एसिड अटैक से बुरी तरह झुलसी महिला आखिरकार जिंदगी से जंग हार गई. उक्त महिला की वाराणसी में इलाज के दौरान 27 मार्च को मौत हो गई. 28 मार्च को पोस्टमार्टम के बाद देर शाम उसका शव घर लाया गया. आरोप है कि गांव के ही दबंगों ने घर में घुसकर 18 जनवरी को महिला पर एसिड से हमला कर दिया था.

एसिड अटैक से झुलसी महिला की 2 माह के बाद मौत
जमीनी विवाद में घटना को अंजाम दिए जाने का आरोपएसिड से झुलसी महिला कपूरपुर गांव की रहने वाली थी. 18 जनवरी को जमीनी विवाद में दबंगों ने किरण पर एसिड से हमला कर दिया. सोमवार को जब किरण का शव घर लाया गया तो परिजन कई घंटे तक महिला का शव घर पर ही रखकर अंतिम संस्कार करने से इंकार करते रहे. उनकी मांग थी कि प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आकर मामले की जांच करें. बाद में मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने मामले की जांच की.

इसे भी पढे़ंःसुल्तानपुर में एकतरफा प्रेम में युवक ने युवती पर डाला तेजाब

हालांकि तहसीलदार के आश्वासन से परिजन नहीं माने. इस पर मंगलवार को एसडीएम मछलीशहर ज्योति सिंह और सीओ मछलीशहर अतर सिंह ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया. उन लोगों ने परिजनों की मांग को पूरा करने का आश्वाशन दिया. किरण के पति राधेश्याम माली (35) की आर्थिक स्थित ठीक नहीं है. इस पर जमीन पट्टा करने की मांग पर भी एसडीएम ने आश्वासन दिया. सीओ अतर सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को एसडीएम मछलीशहर द्वारा मान लिया गया है. उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details