उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

16 साल बाद सजा काटकर महिला पहुंची ससुराल, परिवारवालों ने नहीं दी पनाह - महिला को ससुरालवालों ने भगाया

जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र में महिला को उसके ससुरालवालों ने घर से भगा दिया. महिला 16 साल बाद जेल की सजा काटकर घर पहुंची थी. ससुराल में पनाह नहीं मिलने पर महिला अपने मायके वापस चली गई.

jaunpur
ससुराल से महिला को भगाया

By

Published : Jan 30, 2021, 12:05 PM IST

जौनपुरः जफराबाद थाना क्षेत्र के उत्तरागांव गांव में पति के हत्या के जुर्म में 16 साल से जेल में बंद महिला को ससुराल के लोगों ने घर में पनाह देने से मना कर दिया. इस बात से मायूष होकर महिला अपने मायके चली गयी.

क्या है पूरा मामला
उत्तरगांव गांव के ओमकार की साल 2005 में नदी किनारे ले जाकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस की जांच में पत्नी को ही हत्या का आरोपी पाया गया. इस मामले में शनतारा देवी को कोर्ट ने दोषी मानकर आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. लगभग 6 साल तक महिला जौनपुर जिला कारागार में सलाखों के पीछे थी. उसके बाद महिला को लखनऊ आदर्श जेल में शिफ्ट कर दिया था. राज्यपाल की संस्तुति पर महिला को 16 साल बाद कारागार से रिहा किया गया.

ससुराल में नहीं मिली पनाह
लखनऊ पुलिस महिला को लेकर जफराबाद थाने पहुंची. यहां से महिला को लेकर स्थानीय पुलिस उसके ससुराल उत्तरागांव पहुंची. जहां ससुराल में मौजूद सास, ससुर और पांच बेटियों ने उसे घर में रखने से इनकार कर दिया. कुछ देर तक महिला मिन्नतें करती रही. लेकिन घरवालों के न मानने पर गांव के कुछ सभ्रांत लोगों के साथ वह अपने मायके प्रधानपुर थाना जलालपुर चली गई.

शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
इस मामले में थानाध्यक्ष जफराबाद धर्मवीर सिंह ने बताया कि महिला को उसके ससुराल पहुंचाया गया था. उसकी ओर से न कोई प्रार्थना पत्र दिया गया है और न ही कोई सूचना मिली है. अगर वह शिकायत करती है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details