उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए महिला का वीडियो वायरल - एसपी सिटी डॉ संजय कुमार जौनपुर

यूपी की जौनपुर पुलिस पर आरोप लगाते हुए एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. महिला वीडियो में पुलिस पर अपने भाई को गलत तरीके से फंसाने का आरोप लगा रही है. वहीं, पुलिस ने महिला के आरोपों को निराधार बताया है.

woman-made-serious-allegations-against-jaunpur-police
जौनपुर में महिला ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप.

By

Published : Jun 5, 2020, 8:38 PM IST

जौनपुर: जिले में वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला थाना लाइन बाजार के इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाते दिखाई दे रही है. महिला का आरोप है कि उसके भाई को गलत तरीके से फंसाया गया है. महिला ने दीवानी कचहरी परिसर में पुलिस के ऊपर आरोपों की झड़ी लगा दी. बताया जा रहा है कि लाइन बाजार थाना के दीवानी कोर्ट परिसर में महिला अपने भाई की जमानत कराने के लिए पहुंची थी.

महिला ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप.

महिला ने वकीलों के सामने अपनी पीड़ा को बताया. उसका आरोप है कि पुलिस उसके भाई को फर्जी मामले में जेल भेजा है. वहीं, पुलिस ने इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ते हुए प्रकरण को गलत बताया है. पुलिस की मानें तो महिला का भाई शातिर अपराधी है और महिला उसे बचाने के लिए ये नाटक रच रही है.

वायरल वीडियो में महिला ने लाइन बाजार थाने के इंस्पेक्टर दिनेश पांडेय पर अपने भाई को फर्जी मुकदमों में फंसाने का आरोप लगाया है. वहीं पूरे मामले में एसपी सिटी डॉ. संजय कुमार का कहना है कि महिला ने अपने भाई को बचाने के लिए पुलिस पर आरोप लगाया है, जबकि उसका भाई कई मामलों में आरोपी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details