उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला की हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार - etv bharat up news

जौनपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. पति के तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
जौनपुर पुलिस

By

Published : Jul 3, 2022, 5:49 PM IST

जौनपुर:जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के बेलांव गांव में शनिवार की रात एक महिला की‌ हत्या कर दी गयी. मृत महिला के पति के तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की पहचान नन्दू यादव के रुप में हुई है.


गौरतलब है कि, जिले के केराकत कोतवाली के बेलाव की रहने वाली गीता देवी‌ (45) पत्नी मुन्ना लाल का काफी देस से अता-पता नहीं चला तो उसकी खोजबीन शुरु की गयी. खोजबीन के दौरान घर से 200 मीटर की दूरी पर एक खेत में उसकी लाश मिली. गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पंहुची पुलिस ने छानबीन कर रही है. पुलिस ने बताया कि शव के पास एक जोड़ी चप्पल भी मिला था.

इसे भी पढ़ेंःअयोध्या: मंदिर में सो रहे युवक की गला काटकर हत्या

पुलिस ने रात में ही शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गीता के पति मुन्ना की तहरीर पर नन्दू यादव के खिलाफ‌ हत्या और अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

इस मामले में एसपी सिटी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि उस महिला का शव एक सौ नहर के पास मिला था. मृतक के पति मुन्ना लाल ने नामजद तहरीर दी है. तहरीर के अनुसार पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details