जौनपुर:सिटी कोतवाली स्थित निजी अस्पताल में 4 सितंबर को महिला की मौत (woman died in jaunpur) हो गई. उसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों ने महिला को गलत इंजेक्शन लगा दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई.
प्राइवेट हॉस्पिटल आशादीप (jaunpur private hospital ashadeep) के वरिष्ठ डॉक्टर बीएस उपाध्याय पर परिजन आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने महिला को 10 हजार रुपये का इंजेक्शन लगा दिया और उसके बाद महिला की जान चली गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिटी कोतवाली से पुलिस फोर्स पहुंची. यह घटना नगर क्षेत्र के सिटी कोतवाली के अहियापुर की है.
बता दें कि जिले के बदलापुर के बेलावा (woman died in jaunpur) की निवासी मीनाक्षी को सांप के काटने पर परिजनों ने पहले तो झाड़-फूक की और उसके बाद अस्पताल ले गए. जहां कुछ ही समय में महिला की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा कर दिया. मौके पर भारी पुलिस को फोर्स तैनात कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि आशादीप हॉस्पिटल (jaunpur private hospital ashadeep) में महिला को इलाज के लिए ले गए थे, लेकिन वहां अस्पताल के स्टॉप ने उनसे 10 हजार रुपये जमा कराए और महिला को एक इंजेक्शन लगाया और इससे महिला की मौत (woman died in jaunpur private hospital) हो गई.