जौनपुर: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित समोपुर मोहल्ले के एक निजी हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत का मामला सामने आया है. इस घटना में मृतका के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया. साथ ही अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ भी की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करा मामले की जांच शुरू कर दी है.
- कोतवाली थाना क्षेत्र के समोपुर में निजी हॉस्पिटल में महिला की मौत का मामला सामने आया है.
- महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया.
- परिजनों ने डॉक्टरों पर महिला की डिलिवरी के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया है.
- अस्पताल के डॉक्टर, कम्पाउंडर सहित सारा स्टाफ अस्पताल छोड़कर मौके से फरार हो गया.