उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: घर में फांसी के फंदे पर लटकती मिली कंप्यूटर ऑपरेटर, जांच में जुटी पुलिस - up news

जिले में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर कार्यरत एक युवती के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जौनपुर में युवती ने की आत्महत्या

By

Published : Jul 2, 2019, 7:29 PM IST

जौनपुरः लाइन बाजार थाना अंतर्गत पचहटिया के पास कुँवरदास हॉस्पिटल व पैरामेडिकल में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर तैनात युवती ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी तब हुई जब युवती अपने कार्य स्थल नहीं पहुंची, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

मामले की जानकारी देते एसपी, जौनपुर.

क्या है पूरा मामलाः

  • बताया जा रहा है कि युवती मंगलवार सुबह अपने ड्यूटी पर नहीं पहुंची.
  • लोगों ने कई बार युवती से संपर्क साधने की कोशिश कि, जिसके बाद संचालिका उसके आवास पर पहुंची.
  • काफी देर बाद भी गेट ना खुलने पर संचालिका ने ऊपर खिड़की से देखा तो घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी.
  • घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम डॉग स्क्वाड के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • मृतिका की मां ने बताया कि कल बेटी से बात हुई थी. उसने अच्छे से बातचीत की ऐसी कोई उसको समस्या नहीं थी जिसके लिए वह आत्महत्या करें.
  • फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

युवती के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

-विपिन कुमार मिश्र, एसपी,जौनपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details