जौनपुर: प्रदेश में किसानों को नुकसान न उठाना पड़े इसलिए सरकार ने आज से गेहूं की खरीद शुरू कर दी है. जनपद में भी 116 केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जा रही है. वहीं लॉकडाउन के दौरान सरकार गेहूं का वितरण कर रही है, ऐसे में गेहूं के स्टॉक की जरूरत पड़ेगी. इसी को ध्यान में रखते हुए खरीद शुरू कर दी गई है. किसानों को उनकी फसल का मूल्य भी जल्द देने के निर्देश दिए गए हैं.
जौनपुर : 116 क्रय केंद्रों पर शुरू हुई गेहूं खरीद, जनपद में पंजीकृत हैं 6.50 लाख किसान
यूपी के जौनपुर में लॉकडाउन के दौरान 116 क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू हो गई है. किसानों को इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करने का भी आदेश दिया गया है.
क्रय केंद्रेों पर शुरु हुई गेहूं की खरीद
जनपद में 6.50 लाख किसान पंजीकृत हैं इसे देखते हुए गेहूं खरीद के लिए 116 केंद्र बनाए गए हैं. आज से शुरू हुई गेहूं खरीद पर जनपद के सभी केंद्रों पर अधिकारियों ने पहुंचकर इसका जायजा लिया. इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 1925 रुपए प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है. केंद्रों पर साबुन से हाथ धोने और किसानों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने को भी कहा जा रहा है.