उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: गेहूं खरीद के 116 केन्द्र का चयन, 15 अप्रैल से होगी शुरुआत - jaunpur news in hindi

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कोरोना वायरस के चलते 1 अप्रैल से शुरू होने वाली गेहूं खरीद अब 15 अप्रैल से शुरू हो रहा है. इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 1925 रुपये सरकार ने निर्धारित किया है. वहीं गेहूं खरीद केंद्रों पर किसानों से गेहूं खरीद के समय सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जाएगा.

गेहूं खरीद
गेहूं खरीद की शुरूआत.

By

Published : Apr 13, 2020, 2:28 PM IST

जौनपुर: किसान की गेहूं की फसल अब तैयार हो गई है. वहीं कोरोना के बीच किसान भी अपनी गेहूं की तैयार फसल को काटने और मड़ाई करने में जुटे हुए हैं. प्रदेश में गेहूं खरीद की शुरुआत 1 अप्रैल से ही होनी थी, लेकिन कोरोना के चलते यह खरीद अब 15 अप्रैल से शुरू होगी. जनपद में 116 केंद्रों का चयन गेहूं खरीद के लिए किया गया है. इन केंद्रों पर अब गेहूं खरीद की तैयारी भी पूर्ण कर ली गई है. इस बार गेहूं खरीद केंद्रों पर किसानों से सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जाएगा. वहीं उनके हाथ धोने की भी व्यवस्था की जाएगी.

गेहूं खरीद की शुरुआत
सरकार ने इस महामारी से लड़ने के लिए गरीब और मजदूरों के लिए राशन की अतिरिक्त व्यवस्था की है. राशन में गेहूं की बड़ी मात्रा में डिमांड है, लेकिन सरकार की तरफ से अभी गेहूं खरीद के केंद्र शुरू नहीं हो सके हैं. 15 अप्रैल से गेहूं खरीद की शुरुआत होने जा रही है. जनपद में भी जिला प्रशासन की तरफ से गेहूं खरीद के लिए 116 केंद्र बनाए गए हैं. इन खरीद केंद्रों पर किसानों से गेहूं खरीद का काम किया जाएगा. वहीं इस बार गेहूं खरीद का समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति कुंटल निर्धारित किया गया है. वहीं 20 रुपये किसान को ढुलाई और उतराई दी जाएगी.

जनपद में 15 अप्रैल से गेहूं खरीद का काम किया जाएगा. इस बार 116 केंद्र गेहूं खरीद के लिए बनाए गए हैं. वहीं गेहूं खरीद का समर्थन मूल्य इस बार प्रदेश सरकार ने 1925 रुपये प्रति कुंतल तय किया है.
दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details