लोकसभा चुनाव: जानिए! मतदाताओं की नजर में कैसा है कांग्रेस का चुनावी घोषणापत्र - जौनपुर
लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां अब धीरे-धीरे बढ़ने लगी हैं. पहले चरण के मतदान में एक हफ्ते से भी कम समय बाकी रह गया है. राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कांग्रेस ने 2 अप्रैल को अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया था. जिसके बाद पूरे देश में इस घोषणा पत्र को लेकर आम चर्चा शुरू हो गई है.
चुनाव पर चर्चा
जौनपुर: इन दिनों जौनपुर में कांग्रेस का घोषणापत्र चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मुद्दे पर लोगों की राय जानने के लिए ईटीवी भारत संवाददाता ने जिले की कुछ महत्वपूर्ण शख्सियतों से बात की. इस दौरान ज्यादातर लोगों ने कांग्रेस के घोषणापत्र को चुनावी स्टंट बताया जिसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है. वहीं देशद्रोह का मुकदमा खत्म करने की बात पर लोगो ने कांग्रेस की नीयत पर पर भी सवाल खड़ा किया.