उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: जानिए! मतदाताओं की नजर में कैसा है कांग्रेस का चुनावी घोषणापत्र

लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां अब धीरे-धीरे बढ़ने लगी हैं. पहले चरण के मतदान में एक हफ्ते से भी कम समय बाकी रह गया है. राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कांग्रेस ने 2 अप्रैल को अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया था. जिसके बाद पूरे देश में इस घोषणा पत्र को लेकर आम चर्चा शुरू हो गई है.

चुनाव पर चर्चा

By

Published : Apr 6, 2019, 2:02 AM IST

जौनपुर: इन दिनों जौनपुर में कांग्रेस का घोषणापत्र चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मुद्दे पर लोगों की राय जानने के लिए ईटीवी भारत संवाददाता ने जिले की कुछ महत्वपूर्ण शख्सियतों से बात की. इस दौरान ज्यादातर लोगों ने कांग्रेस के घोषणापत्र को चुनावी स्टंट बताया जिसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है. वहीं देशद्रोह का मुकदमा खत्म करने की बात पर लोगो ने कांग्रेस की नीयत पर पर भी सवाल खड़ा किया.

कांग्रेस के घोषणापत्र पर आम लोगों की राय
कीर्ति सिंह अंतरराष्ट्रीय स्तर के कृषि वैज्ञानिक हैं, उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को फालतू बताया. उनका कहना कि कांग्रेस ने तीन राज्यों के चुनाव से पहले किसानों के कर्ज माफी की बात कही, लेकिन अब तक कोई कर्ज माफी नहीं हो पाई. वहीं प्रदेश में मुलायम सिंह की पहली सरकार में चिकित्सा व शिक्षा मंत्री रह चुके ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि कांग्रेस का शिक्षा पर जीडीपी का 6% खर्च करने का वादा पूरी तरह असंभव है, उनका कहना है कि अभी तक शिक्षा पर किसी सरकार ने 3 परसेंट से ज्यादा खर्च नहीं किया है. वहीं जिले के दो बड़े अधिवक्ताओं ने भी राष्ट्रद्रोह जैसे मामले को खत्म करने के सवाल पर पार्टी की नीयत पर सवाल उठाए. उनके मुताबिक यह कानून आंतकवादियों पर लगाम लगाने में कारगर माना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details