उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: 'जल शक्ति अभियान' केवल दिखावा, नगर पंचायत कार्यालय में हो रही पानी की बर्बादी

यूपी के जौनपुर में जल शक्ति अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में जल संरक्षण की बात सिखाई जाती है, लेकिन जिले के नगर पंचायत अधिकारी के कार्यालय के बाहर ही रोज हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. अधिकारी इस पर मूकदर्शक बने हुए हैं.

By

Published : Sep 3, 2019, 12:25 PM IST

जल शक्ति अभियान.

जौनपुर: पूरे देश में जल संरक्षण को लेकर 15 सितंबर तक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. जौनपुर में भी यह अभियान तेजी से चलाया जा रहा है, लेकिन जफराबाद नगर पंचायत में जल संरक्षण के नाम पर केवल दिखावा हो रहा है.

जौनपुर में जल शक्ति अभियान केवल दिखावा.

इसे भी पढ़ें:-अब ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार, बेसहारा पशुओं को पालने पर सरकार देगी पैसे

'जल शक्ति अभियान' बना मजाक

  • जल संरक्षण को लेकर जौनपुर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
  • इस अभियान के तहत जिले के आठ ब्लॉकों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
  • सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगाया जा रहा है.
  • मगर जौनपुर की जफराबाद नगर पंचायत कार्यालय में खुलेआम पानी की बर्बादी हो रही है.
  • पंचायत कार्यालय के बाहर ही जल शक्ति अभियान का बैनर लगाया गया है.
  • इसी बैनर तले अधिकारी जल संरक्षण की बातें करते दिखते हैं.
  • उनके कार्यालय परिसर में ही लगाए गए पंप से रोज हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है.
  • ऐसे में जल संरक्षण की बात करना इन अधिकारियों के लिए बेईमानी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details