उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब गोमती उफान पर, कई गांवों में पानी घुसा

पूर्वांचल में इन दिनों गंगा, गोमती, सरयू समेत सभी बड़ी नदियां उफान पर हैं. इसके चलते गांवों में पानी भरता जा रहा है और फसलें डूबती जा रही हैं. जौनपुर में गोमती नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों में पानी घुस चुका है.

गोमती नदी का बढ़ा जलस्तर.

By

Published : Sep 20, 2019, 12:39 PM IST

जौनपुर: जनपद में गोमती नदी उफान पर है, जिसके चलते दानगंज और चंदवक क्षेत्र के 6 गांवों में पानी घुस गया है. पानी के बढ़ते जलस्तर से लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं.

गोमती नदी का जलस्तर बढ़ा.

जिला प्रशासन ने बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिला प्रशासन ने तहसील और ब्लाक स्तर के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर लोगों को तुरंत राहत पहुंचाने और इस स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है.

एसडीएम सदर सत्य प्रकाश का कहना है कि नदी के जलस्तर पर नजर रखी जा रही है. बाढ़ जैसी स्थिती से निपटने की तैयारी शुरू हो चुकी है. संबंधित अधिकारियों को भी सतर्क किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details