उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर के आठ ब्लाकों पर जल संकट, जांच के लिए पहुंची पांच सदस्यीय टीम - water storage campaign

जिले के 8 ब्लॉकों में जल संकट का खतरा देखते हुए जल संचय विभाग के सचिव ने पांच सदस्यीय टीम के साथ दौरा किया. इसके साथ ही आलाधिकारियों को जनपद में तालाब के संरक्षण एवं विकास के निर्देश भी दिए.

संयुक्त सचिव सुधीर शाही.

By

Published : Jul 10, 2019, 3:07 PM IST

जौनपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जुलाई 2019 को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए जल संचय एवं संरक्षण अभियान की शुरूआत की. इसके तहत सभी को जल संरक्षण एवं शुद्ध जल उपलब्ध कराने की बात कही. जिले में 8 ब्लॉकों में जल संकट का खतरा देखते हुए जल संचय विभाग के सचिव ने पांच सदस्यीय टीम के साथ जनपद का दौरा किया. साथ ही अधिकारियों से तालाब और झील के संरक्षण की बात कही.

जानकारी देते संयुक्त सचिव सुधीर शाही.
  • जल संकट से निपटने के लिए भारत सरकार ने जल संचय अभियान की शुरुआत की है.
  • जनपद के 8 ब्लॉकों में जल संकट को देखते हुए जल संचय विभाग के सचिव सुधीर शाही ने पांच सदस्य टीम के साथ जौनपुर का दौरा किया.
  • इस दौरान डीएम, सीडीओ एवं जनपद के आला अधिकारियों के साथ सभागार में मीटिंग की.
  • साथ ही अधिकारियों को जनपद में तालाब और झील के संरक्षण के विकास पर निर्देश भी दिए.

संयुक्त सचिव सुधीर शाही ने बताया कि विश्व की आबादी का 17% हिस्सा भारत में है. बावजूद इसके यहां 4% ही शुद्ध जल उपलब्ध हो पा रहा है. बढ़ते जल के संकट को देखते हुए जल शक्ति अभियान चलाया जा रहा है. जल शक्ति अभियान के पांच स्तंभ हैं.

  1. जल संरक्षण वर्षा जल संचयन
  2. परंपरागत जल स्रोत
  3. बोरवेल रिचार्ज स्ट्रक्चर को पुनर्जीवित करना
  4. वाटर सेट का विकास
  5. सघन वृक्षारोपण

ABOUT THE AUTHOR

...view details