जौनपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जुलाई 2019 को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए जल संचय एवं संरक्षण अभियान की शुरूआत की. इसके तहत सभी को जल संरक्षण एवं शुद्ध जल उपलब्ध कराने की बात कही. जिले में 8 ब्लॉकों में जल संकट का खतरा देखते हुए जल संचय विभाग के सचिव ने पांच सदस्यीय टीम के साथ जनपद का दौरा किया. साथ ही अधिकारियों से तालाब और झील के संरक्षण की बात कही.
- जल संकट से निपटने के लिए भारत सरकार ने जल संचय अभियान की शुरुआत की है.
- जनपद के 8 ब्लॉकों में जल संकट को देखते हुए जल संचय विभाग के सचिव सुधीर शाही ने पांच सदस्य टीम के साथ जौनपुर का दौरा किया.
- इस दौरान डीएम, सीडीओ एवं जनपद के आला अधिकारियों के साथ सभागार में मीटिंग की.
- साथ ही अधिकारियों को जनपद में तालाब और झील के संरक्षण के विकास पर निर्देश भी दिए.