जौनपुर:जिले के मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान तीन नवंबर को किया जाना है. मल्हनी विधानसभा सीट का गठन 2012 में किया गया था. इसके बाद सपा प्रत्याशी स्व. पारसनाथ के निधन के बाद चुनाव हो रहा है. ईटीवी भारत ने मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के अल्पसंख्यक एरिया रन्नो के मोहब्बतपुर में लोगों से बात की. लोगों ने कहा कि यहां तो न शिक्षा की व्यवस्था है. न स्वस्थ्य की.
मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में रन्नों को मुस्लिम बाहुल क्षेत्र माना जाता है. रन्नो का मिजाज ही अल्पसंख्यक का मिजाज माना जाता है. रन्नो के मोहब्बतपुर में ईटीवी भारत से लोगों ने बात करते हुए कहा कि यहां न तो शिक्षा के लिए कोई स्कूल है. न ही कोई स्वास्थ्य केंद्र है. लोगों ने बताया कि महिलाओं एवं बच्चों को कोई समस्या होती है तो उसे गांव के बाहर प्राइवेट अस्पताल में ले जाना पड़ता है. लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां के लोगों के वोटर लिस्ट से नाम तक कटे हुए हैं.