उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: मल्हनी सीट पर 3 को है मतदान, जानिए क्यों हैं यहां के निवासी गुस्से में - यूपी उपचुनाव

यूपी में 3 नंवबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है. मल्हनी विधानसभा सीट के लिए भी वोटिंग होगी. ईटीवी भारत ने मल्हनी विधानसभा के अल्पसंख्यक एरिया रन्नो के मोहब्बतपुर में लोगों से बात की. लोगों ने कहा कि यहां तो न शिक्षा की व्यवस्था है. न स्वस्थ्य की.

etv bharat
लोगों की राय.

By

Published : Oct 31, 2020, 3:19 AM IST

जौनपुर:जिले के मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान तीन नवंबर को किया जाना है. मल्हनी विधानसभा सीट का गठन 2012 में किया गया था. इसके बाद सपा प्रत्याशी स्व. पारसनाथ के निधन के बाद चुनाव हो रहा है. ईटीवी भारत ने मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के अल्पसंख्यक एरिया रन्नो के मोहब्बतपुर में लोगों से बात की. लोगों ने कहा कि यहां तो न शिक्षा की व्यवस्था है. न स्वस्थ्य की.

संवाददाता से बात करते स्थानीय लोग.

मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में रन्नों को मुस्लिम बाहुल क्षेत्र माना जाता है. रन्नो का मिजाज ही अल्पसंख्यक का मिजाज माना जाता है. रन्नो के मोहब्बतपुर में ईटीवी भारत से लोगों ने बात करते हुए कहा कि यहां न तो शिक्षा के लिए कोई स्कूल है. न ही कोई स्वास्थ्य केंद्र है. लोगों ने बताया कि महिलाओं एवं बच्चों को कोई समस्या होती है तो उसे गांव के बाहर प्राइवेट अस्पताल में ले जाना पड़ता है. लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां के लोगों के वोटर लिस्ट से नाम तक कटे हुए हैं.

विकास के नाम पर कुछ नहीं
रन्नों के मोहब्बतपुर के लोगों ने कहा कि यहां विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है. स्वास्थ्य एवं शिक्षा के नाम पर कोई कार्य नहीं हुआ. वे अपनी समस्या को लेकर पूर्व विधायक पारसनाथ यादव से मिले थे, लेकिन कोई विकास नहीं हुआ.

वोटरों का नाम लिस्ट से गायब

मल्हनी विधानसभा के रन्नो एरिया के मोहब्बतपुर के अल्पसंख्यक एरिया के लोगों का कहना है कि एरिया के वोटरों का नाम लिस्ट से गायब है. एक ही परिवार के कई लोगों के नाम ही गायब हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details