उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: मतदाताओं का बैंड-बाजे के साथ हुआ जोरदार स्वागत - उत्तर प्रदेश समाचार

लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान जिले में जारी है. जनपद में मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन ने पहले से ही तैयारी कर रखी है. जनपद में मतदाताओं का बारातियों की तरह स्वागत किया गया, जिससे मतदाता उत्साहित दिखे और कहा कि इस तरह देश में पहली बार मतदान कराया जा रहा है.

मतदाताओं का स्वागत

By

Published : May 12, 2019, 12:15 PM IST

जौनपुर: मछली शहर एवं जौनपुर लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए प्रशासन ने अनेक प्रकार के बूथ केंद्र बनाए हैं.

जानकारी देते मतदाता.
  • इसमें महिलाओं के लिए सखी बूथ और लोगों को जागरूक करने के लिए आदर्श बूथ बनाए गए हैं.
  • वहीं मुस्लिम महिलाओं के लिए बुर्का नसी बूथ केंद्र बनाया गया है.
  • मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज को प्रशासन ने आदर्श केंद्र बनाया गया है.
  • इस दौरान वोट डालने आए मतदाताओं का बैंड-बाजे और हाथों में गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया.

मतदाता लल्लन ने कहा कि हम लोगों का स्वागत बैंड-बाजे के साथ किया गया. जब वोट देकर जाने लगे तो गुलाब का फूल देकर उन्हें सम्मानित किया गया. इससे हम लोगों को बहुत खुशी मिल रही है. हम लोग परिवार के साथ यहां वोट देने के लिए आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details