उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: कोरोना की जांच के लिए गए लोगों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बाहर से आए लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं. दरअसल, यह सभी लोग कोरोना की जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए थे. वहीं धूप ज्यादा होने की वजह से लोग एक ही जगह पर एकत्रित हो गए.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां

By

Published : May 14, 2020, 11:56 AM IST

जौनपुर: इन दिनों बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर देश के अलग-अलग हिस्सों से जौनपुर आए हैं. ज्यादातर गांवों में बाहर से आ रहे लोगों को घुसने पर रोक भी लगा दी गई है. वहीं मुंबई से आने वाले लोगों को पहले सरकारी अस्पताल पर कोरोना की जांच कराने का आदेश जारी किया गया है.

जफराबाद के नेहरू नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराने पहुंचे प्रवासी मजदूरों ने जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई. अस्पताल पर कोरोना की जांच के लिए गए लोगों के लिए धूप से बचाव का कोई उपाय नहीं था, इसलिए लोग एक दूसरे से सटकर खड़े हो गए. यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं. मुंबई से लौट रहे ज्यादातर लोगों के संक्रमित होने की आशंका बनी हुई है, फिर भी लापरवाही का आलम जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details