उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा ग्रामीणों ने किया पथराव - जौनपुर की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया. इस दौरान जब पुलिस उन्हें हटाने गई, तो उन्होंने पुलिस पर पथराव किया.

etv bharat
पथराव करते ग्रामीण.

By

Published : Aug 21, 2020, 3:17 AM IST

जौनपुर: जिले में त्रिलोचन महादेव के पास एक व्यक्ति की कुचल कर मौत हो गई. मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार बाजार के पास ट्रैक्टर और बोलेरो की टक्कर में गुलाब राजभर नाम के मजदूर की मौत को गई. परिजनों का आरोप है कि ट्रैक्टर मालिक द्वारा हत्या कर शव को गायब कर दिया गया. वहीं पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र की है.

शव को बरामद करने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ जौनपुर-वाराणसी हाईवे जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने लगी और भीड़ को हटाने लगी. इससे ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने लाठियांं भांजकर भीड़ को वहां से हटाया. साथ ही पथराव करने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. परिजनों का आरोप है कि ट्रैक्टर मालिक लापता है और पुलिस जांच में लापरवाही बरत रही है.

ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के नहोरा गांव का निवासी मजदूर ट्रैक्टर पर ईंट लादने और उतारने का काम करता था. रात को ट्रैक्टर मालिक ने उसे घर से बुलवाया था और मजदूर के मना करने के बाद भी उसे ट्रैक्टर के साथ भेज दिया था. वहीं एसपी सिटी डाॅ. संजय कुमार ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details