उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: मोबाइल फोन लूटकर भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने पीटा - जौनपुर में ग्रामीणों ने चोर को पकड़ा

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बेखौफ हो चुके बदमाशों से निपटने के लिए अब जनता ने खुद कमर कस ली है. मोबाइल फोन छीनकर भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया.

मोबाइल लूट भाग रहे चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा.

By

Published : Aug 20, 2019, 7:31 AM IST

जौनपुरःघटना बदलापुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की है. बाइक सवार बदमाशों ने बात करने के लिए युवक से मोबाइल फोन मांगा और फिर युवक के वापस मांगने पर उस पर कट्टे से प्रहार कर फोन लेकर फरार हो गए. पीड़ित के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने बदमाशों को पकड़ कर जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया. वहीं ग्रामीणों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो वायरल हो रहा है.

घटना की जानकारी देते एसपी.

इसे भी पढ़े- गाड़ी चुराकर पुलिस के सामने से ही फरार हो रहे थे लुटेरे, शक होते ही पेट्रोलिंग टीम ने दबोचा

क्या है पूरा मामला

  • बदलापुर थाना क्षेत्र के खमपुर गांव निवासी सौरभ सिंह साइकिल से जा रहा था.
  • जैसे ही सौरभ रामपुर इंटर कॉलेज के पास पहुंचा.
  • बाइक सवार चार बदमाशों ने बात करने के लिए युवक से मोबाइल फोन मांगा.
  • जब युवक ने फोन वापस मांगा तो बदमाश तमंचे की बट से प्रहार कर फोन छीनकर भाग गए.
  • पीड़ित के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बदमाशों का पीछा किया.
  • अपने आप को घिरता देख बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की.
  • ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी.
  • सूचना मिलते ही बदलापुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और बदमाशों को थाने ले आए.

इसे भी पढ़े- चोरों ने इलाके में पैदा किया खौफ! घर से लाखों का समान ले हुए रफूचक्कर

एक मजदूर से अज्ञात चार बदमाशों ने बात करने के लिए मोबाइल फोन मांगा और फिर युवक के फोन मांगने पर उस पर कट्टे से प्रहार कर घायल कर दिया. तभी वहां के ग्रामीणों ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ लिया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया.

-बिपिन मिश्रा, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details