जौनपुर: वैश्विक माहमारी कोरोना के अंधकार से निकलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की थी कि वो पांच अप्रैल को रात नौ बजे तक दीप जलाने का कार्य करें. प्रधानमंत्री के आह्नान पर देशवासियों ने इसे दीपोत्सव में बदल दिया. चैत्र माह में दीपावली जैसा नजारा शहर ही नहीं गांवों में भी देखने को मिला.
जौनपुर: चैत्र माह में मनाया गया दीपोत्सव, छोड़े आकाशदीप - गांव में छोड़े गए आकाशदीप
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीप जलाने के आह्नान पर लोगों ने रविवार को नौ बजे दीपावली के तर्ज पर दीपोत्सव मना लिया. साथ ही लोगों ने का कि हम प्रधानमंत्री के साथ है और उनके आह्नान पर चलकर कोरोना को खत्म करेंगे.
दीपावली के तर्ज पर दीपोत्सवमनाया
प्रधानमंत्री ने लोगों से निवेदन किया था कि पांच अप्रैल रात नौ बजे से नौ मिनट का घर के बाहर किसी भी माध्यम से प्रकाश जलाने का काम करें. इसको देखते हुए लाइनबाजार थाना क्षेत्र स्थित कलीचाबाद के गांव वालों ने दीपावली की तर्ज पर दीप उत्सव मनाया. लोगों का कहना था की हम लोग प्रधानमंत्री के आह्नान पर दीप उत्सव मनाने का काम कर रहे हैं. लोगों ने दीप के साथ आकाशदीप भी जलाने का काम किया, जिससे एकदम दीपावली जैसे नजारा नजर आया.
कोरोना वायरस जैसी महामारी पर विजय पाने के लिए हम लोगों ने दीप जलाने का काम किया. हमने सिर्फ 500 दीप जलाए हैं. उसी तरह गांव में सभी लोगों ने दीप जलाने का काम किया है. हम लोग प्रधानमंत्री के साथ हैं. उनके आह्नान पर चलने को तैयार हैं, जिससे कोरोना वायरस पर काबू पाया जा सके.
पंकज गुप्ता, ग्रामीण