उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: प्रेमी को जगाने के लिए प्रेमिका ने उसके घर में फेंका पत्थर, लोगों में कोरोना फैलाने का भय - जौनपुर पुलिस

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में अपने प्रेमी को जगाने के लिए प्रेमिका ने उसके घर पर पत्थर फेंका. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों को लगा की लड़की कोरोना वायरस फैलाने की कोशिश कर रही है, लेकिन पुलिस जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का निकला. दोनों एक ही स्कूल में एक क्लास में साथ पढ़ते हैं.

jaunpur latest news
एसपी एसपी सिटी डॉ. संजय कुमार.

By

Published : Apr 17, 2020, 8:11 PM IST

जौनपुर: जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में किसी के घर में एक लड़की पत्थर फेंक रही है. लड़की के इस कृत्य को लोग कोरोना फैलाने से जोड़ रहे हैं. वहीं पुलिस ने छानबीन के बाद इस मामले को प्रेम-प्रसंग बताया है.

जानकारी देते एसपी एसपी सिटी डॉ. संजय कुमार.

वायरल वीडियो के माध्यम से बताया गया कि एक महिला पत्थर पर थूक कर कोरोना फैला रही है, जबकि पुलिस द्वारा की गई छानबीन में कुछ और ही निकलकर सामने आया. दरअसल जिस घर में उसने पत्थर फेंका उसी घर का एक लड़का उसके साथ पढ़ाई करता है. दोनों में प्रेम-प्रसंग है. जिसके चलते लड़की लड़के को पत्थर के जरिए जगाने गई थी.

ये भी पढ़ें-कोटा से 100 बसों में आएंगे यूपी के छात्र

इस पूरे मामले में एसपी सिटी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि जांच मे यह पूरा मामला प्रेम-प्रसंग का निकला है. लड़की-लड़का दोनों एक ही क्लास मे पढ़ते हैं. लड़की जगाने के लिए लड़के के घर पर पत्थर फेंकी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details