उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: शराब के नशे में धुत मिला सिपाही, वीडियो वायरल - जौनपुर ताजा समाचार

यूपी के जौनपुर में नईगंज के पॉलिटेक्निक चौराहे पर एक सिपाही शराब के नशे में धुत नजर आया. नशे के कारण सिपाही बेकाबू होकर सड़क पर गिर गया था, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

नशे में धुत सिपाही.

By

Published : Nov 7, 2019, 12:23 PM IST

Updated : Nov 7, 2019, 3:08 PM IST

जौनपुर: जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित नईगंज के पॉलिटेक्निक चौराहे पर पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत नजर आया. नशे के कारण सिपाही बेकाबू होकर सड़क पर गिर गया था. नशे में धुत सिपाही लोगों से बात कर रहा था और उसके कपड़े भी गायब थे. स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसको कपड़े पहनाकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उसे कोतवाली थाने लाया गया.

नशे में धुत सिपाही.
कोतवाली थाना क्षेत्र पालिटेक्निक चौराहे पर प्रयागराज में फायर ब्रिगेड में तैनात फायर मैन ओमप्रकाश सिंह नशे की हालत में पड़ा मिला. शराब के नशे में होने के कारण उसकी स्थिति सही नहीं थी. शरीर के निचले हिस्से पर कपड़े नहीं थे, जिस पर स्थानीय लोगों ने उसे कपड़ा पहनाकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर उसे थाने ले आई.
ये बोले एसपी सिटी
पूरे मामले में एसपी सिटी डॉक्टर अनिल कुमार पांडे ने बताया कि प्रयागराज में तैनात फायर मैन ओमप्रकाश सिंह शराब के नशे में कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित नईगंज में पाए गए, जिन्हें सूचना मिलने पर कोतवाली थाने लाया गया. प्रयागराज में सूचना दे दी गई है, जिसके आधार पर वह आगे की कार्रवाई करें.
Last Updated : Nov 7, 2019, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details