उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षक के हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस - जौनपुर का समाचार

जौनपुर में पुलिस के कई बार एक्शन लेने के बाद भी तिलकोत्सव समारोह में हर्ष फायरिंग की घटनायें कम नहीं हो रही हैं. ताजा घटना बरसठी थाना इलाके का है. जहां हर्ष फायरिंग का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है.

शिक्षक के हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
शिक्षक के हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Feb 24, 2021, 5:46 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 7:37 PM IST

जौनपुरः जिले में हर्ष फायरिंग को लेकर पुलिस ने कई बार एक्शन भी लिया है. लेकिन इसके बावजूद हर्ष फायरिंग की घटनायें थम नहीं रही हैं. इसकी वजह से लोगों की जान भी चली गयी है. इसके बाद भी असलहाधारी सबक नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला बरसठी थाना इलाके का है. यहां के हर्ष फायरिंग का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

शिक्षक के हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल

एक्शन के बाद भी नहीं थम रही हर्ष फायरिंग

मिली जानकारी के मुताबिक बरसठी थाना इलाके के खोईरी गांव में तीन दिन पहले रविवार को तिलकोत्सव का एक कार्यक्रम था. जिसमें इलाके का ही एक शिक्षक जगदीश गौतम लाइसेंसी रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग करते हुए वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है. मास्टर साहब लोगों के बीच अपना रुतबा दिखाते हुये कमर से पिस्टल निकालकर कई राउंड हवाई फायरिंग करते हुये खुशी का इजहार कर रहे हैं.

इस मामले में थानाध्यक्ष बरसठी श्याम दास वर्मा ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में आया है. तिलकोत्सव हर्ष फायरिंग के वीडियो की जांच की जा रही है. मामले में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में पुलिस जुट गयी है. रिवाल्वर कस्टडी में ले लिया गया है.

Last Updated : Feb 24, 2021, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details