जौनपुर:विश्व हिन्दू परिषद के महामंत्री मिलिंद परांडे एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली हिंसा और सीएए पर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि सीएए के तहत कुछ देशों के पीड़ित अल्पसंख्यकों को शरण देने की प्रावधान है. सीएए के खिलाफ जो अफवाह फैलाई जा रही है. इसे देखते हुए संत समाज लोगों को जागरूक करने के लिए देशभर में गांव-गांव प्रवास करेंगे.
विश्व हिन्दू परिषद के महामंत्री मिलिंद परांडे ने कार्यकर्ताओं का जोरदार स्वागत किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गोरक्षा, धर्म परिवर्तन जैसे मुद्दों पर काम करने की जरूरत है. महामंत्री ने कहा कि सीएए को लेकर जो देश में हिंसक आंदोलन हो रहा है, वो समझ से परे है.