उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर पहुंचे मिलिंद परांडे, कहा- सीएए पर लोगों को जागरूक करेगा संत समाज - मिलिंद परांडे का सीएए पर बयान

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद के महामंत्री मिलिंद परांडे पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीएए पर संत समाज लोगों को गांव-गांव जाकर जागरूक करेगा.

etv bharat
मीडिया से बात करते मिलिंद परांडे.

By

Published : Feb 29, 2020, 7:08 AM IST

जौनपुर:विश्व हिन्दू परिषद के महामंत्री मिलिंद परांडे एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली हिंसा और सीएए पर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि सीएए के तहत कुछ देशों के पीड़ित अल्पसंख्यकों को शरण देने की प्रावधान है. सीएए के खिलाफ जो अफवाह फैलाई जा रही है. इसे देखते हुए संत समाज लोगों को जागरूक करने के लिए देशभर में गांव-गांव प्रवास करेंगे.

मीडिया से बात करते मिलिंद परांडे.

विश्व हिन्दू परिषद के महामंत्री मिलिंद परांडे ने कार्यकर्ताओं का जोरदार स्वागत किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गोरक्षा, धर्म परिवर्तन जैसे मुद्दों पर काम करने की जरूरत है. महामंत्री ने कहा कि सीएए को लेकर जो देश में हिंसक आंदोलन हो रहा है, वो समझ से परे है.

ये भी पढ़ें-सीतापुर जेल में सपा नेत्री गीता ने आजम खां से की मुलाकात, बोलीं- कल मौन रहेंगे आजम

पिछले तीन दिनों के अंदर करीब 800 से ज्यादा दुकानें जलाई गयीं, जिसमें कई लोगों की मौत भी हो गई. ऐसे लोगों पर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार को कार्रवाई करने की जरूरत है. मिलिंद परांडे ने कहा कि जिस तरह से देश में सीएए को लेकर देश में हिंसक आंदोलन हो रहा है. उसकी पोल खुल गई है. इस हिंसा में एक सिपाही और एक आईबी जवान को भी बलिदान देना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details