उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: कांवड़ियों के स्वागत में लगा बैनर फटा, विहिप और बजरंगदल ने किया हंगामा - vhp and bajrangdal workers protested in jaunpur

उत्तर प्रदेश के जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर में कांवड़ियों के स्वागत के लिए लगाया गया बैनर शरारती तत्वों ने फाड़ दिया था, जिसके बाद कांवड़ियों, विहिप और बजरंगदल के लोगों ने गोरखपुर-प्रयागराज मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया.

विहिप और बजरंगदल ने किया हंगामा.

By

Published : Jul 27, 2019, 9:26 PM IST

जौनपुर:जिले के मुंगरा-बादशाहपुर में कांवड़ियों के स्वागत के लिए लगाया गया बैनर शरारती तत्वों द्वारा फाड़े जाने पर विहिप और बजरंगदल के लोग आक्रोशित हो गए, जिसके बाद पदाधिकारियों ने हंगामा करते हुए गोरखपुर-प्रयागराज मार्ग पर मुंगरा-बादशाहपुर में जाम लगा दिया. घटना की जानकारी संज्ञान में आते ही पुलिस के हाथ-पांव फूलने लगे और मौके पर पहुंचकर समझाकर जाम समाप्त कराया.

विहिप और बजरंगदल ने किया हंगामा.

कांवड़ियों ने लगाया जाम-

  • मामला जिले के मुंगरा-बादशाहपुर का है.
  • सावन मास को देखते हुए कांवड़ियों के स्वागत के लिए बैनर लगाया गया था.
  • कांवड़ियों के स्वागत में लगाया गया बैनर शरारती तत्वों द्वारा फाड़ दिया गया था.
  • इसको लेकर विहिप और बजरंगदल के लोग आक्रोशित हो गए.
  • आक्रोशित लोगों ने शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए गोरखपुर-प्रयागराज मार्ग पर घण्टों जाम लगा दिया.
  • जाम लगने की सूचना पर पहुंचे सीओ विजय सिंह ने शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने और वहां दूसरा बैनर लगवाने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया.

मुंगरा-बादशाहपुर में कांवड़ियों के स्वागत के लिए लगाए गए बैनर को शरारती तत्वों ने फाड़ दिया था. जानकारी मिलने के बाद विहिप और बजरंगदल के लोग पहुंच गए और भीड़ इकट्ठा हो गई. थानाध्यक्ष द्वारा शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने और वहां दूसरा बैनर लगाने का आश्वासन देने के बाद जाम खुल गया है.
-विशंभर दुबे, जिलामंत्री, विहिप

ABOUT THE AUTHOR

...view details