उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में हिंदूवादी दलों ने किया वैलेंटाइन डे का विरोध, प्रेमी जोड़ों में फैला डर - जौनपुर न्यूज

शाही किला घूमने आई शीतल विश्वकर्मा ने कहा कि हिंदूवादी संगठनों की ओर से जो विरोध किया जा रहा है यह कुछ हद तक सही है. इन लोगों को एक दायरे में रहकर विरोध करना चाहिए.

Breaking News

By

Published : Feb 14, 2019, 11:31 PM IST

जौनपुर : शिराज-ए-हिंद की जमीन में प्यार पर हिंदूवादी संगठनों ने पहरा लगा दिया. वैलेंटाइन डे मना रहे प्रेमी जोड़ों को बजरंग दल के विरोध का सामना करना पड़ा है, जिससे लोगों में डर है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम वैलेंटाइन डे मनाने वालों को अपने वातावरण को प्रदूषित करने नहीं देंगे. यह लोग ऐतिहासिक धरोहरों को प्रदूषित कर रहे हैं, इसी कारण हम लोग इसका विरोध कर रहे हैं.

वैलेंटाइन डे मनाने वालों का किया विरोध

शर्की शासकों ने 14वीं शताब्दी में जौनपुर शहर का विकास किया था. शासकों ने बहुत से ऐतिहासिक धरोहरों को बनाने का काम किया था, जिसमें से एक शाही किला भी है. यहां अपने प्यार का इजहार करने के लिए प्रेमी युगल पहुंच रहे हैं. प्यार करने वालों के लिए पहरा बने हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता इन लोगों को यहां से भगाने का काम कर रहे हैं. शाही किला घूमने आई शीतल विश्वकर्मा ने कहा कि हिंदूवादी संगठनों की ओर से जो विरोध किया जा रहा है यह कुछ हद तक सही है. इन लोगों को एक दायरे में रहकर विरोध करना चाहिए. हिंदूवादी संगठनों को अपने साथ सिटीजन एवं पुलिस को साथ में लेकर चलना चाहिए. जो गलत काम कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

बजरंग दल के जिला संयोजक पंकज यादव ने बताया कि आज हम लोग वैलेंटाइन डे के दिन प्रेमी युगल द्वारा जो माहौल प्रदूषित किया जा रहा है. उसके खिलाफ हम लोग उन्हें समझाने का कार्य कर रहे हैं. उन्हें कहा जा रहा है कि यहां सही तरीके से रहें न कि प्रेमी जोड़े की तरह. आज शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी की सजा देने का ऐलान किया गया था. इस दिन आप लोगों को माता-पिता की सेवा करनी चाहिए, जबकि आप वैलेंटाइन डे का गलत प्रचार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details